Khandwa News: शराब पीने के बाद बिगड़ी युवक की तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जताई ये आशंका |

Khandwa News: शराब पीने के बाद बिगड़ी युवक की तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जताई ये आशंका

Khandwa News: शराब पीने के बाद बिगड़ी युवक की तबीयत, इलाज के दौरान तोड़ा दम, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जताई ये आशंका

Edited By :   |  

Reported By: Prateek Mishra

Modified Date:  January 10, 2024 / 04:23 PM IST, Published Date : January 10, 2024/4:23 pm IST

खंडवा। Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा में शराब पीने के बाद दो युवकों की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें फौरन जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई, तो वहीं दूसरे युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामला मोघट थानाक्षेत्र के आनंद नगर का है। दोनों युवकों द्वारा आनंद नगर स्थित शराब दुकान से अंग्रेजी शराब खरीदकर पीने की बात सामने आई है। परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब पीने के बाद दोनों को उल्टियां हुई है और उनकी तबियत बिगड़ी। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच का हवाला दे रही है। वहीं एक युवक की मौत के बावजूद आबकारी विभाग के जिम्मेदार उदासीनता बरत रहे हैं।

Read More: Datia News: महिला ने सरपंच की चप्पलों से की जमकर धुनाई, वीडियो हुआ वायरल 

Khandwa News:  मोघट थाना प्रभारी बृजभूषण हिरवे ने बताया कि शराब पीने के बाद दो युवकों की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है, जिनमें से एक की मौत हो गई है। युवक का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं, शराब की जांच आबकारी विभाग से करवाएंगे। इधर, शराब पीने के बाद युवक की हुई मौत को लेकर जब जिला आबकारी अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इससे यह साफ ज़ाहिर होता है, कि जिले में आबकारी विभाग के अफसर उदासीन बने हुए हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें