Khargone News: दो समाज के आपसी झगड़े में 8 लोग घायल, 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

Khargone News: दो समाज के आपसी झगड़े में 8 लोग घायल, 307 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 19, 2023 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 19, 2023 / 11:45 AM IST

Fight Between Two Communities

शशिकांत शर्मा,खरगोन :

Fight Between Two Communities: खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़सिंहपुरा स्थित कलश चौक में शनिवार की रात में माली समाज के युवकों ने रघुवंशी समाज के लोगों के घरों पर पथराव करते हुए उन पर लाठी डंडों और तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान दो बाईकों में आगजनी की घटना भी हुई है। पथराव, हमले और मारपीट में रघुवंशी समाज के 8 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए खरगोन के जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से एक घायल को इन्दौर और एक घायल को खरगोन के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिह, एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल,कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को तितर बितर किया। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा दोनो समाजों के इलाको में भारी पुलिस बल तैनात किया है।

Read More: Central Bank of India Recruitment: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती, इस दिन है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

8 लोगों को किया राउंडअप

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात में होटल में खाना खाने के दौरान माली समाज और रघुवंशी समाज के युवकों में मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। लेकिन शनिवार की देर रात को अचानक माली समाज के युवकों ने पहाड़सिंहपुरा इलाके में पहुंचकर लोगों के घरों और गलियों में पथराव करते हुए हमला कर दिया। वहीं शनिवार की रात में घटित हुई घटना को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा हमला करने वाले माली समाज के करीब 8 लोगों को राउंडअप किया है। बाकि हमला करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है। पुलिस द्वारा घायलों और रघुवंशी समाज की शिकायत पर माली समाज के लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

Read More: Chhath Puja 2023: छठ पर्व का तीसरे दिन डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य, जानें इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि 

आरोपियों की खोजबीन में गठित की टीमें

Fight Between Two Communities: एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया की दो समाजों के बीच में कल झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनो समाजो ने समझौता करते हुए एफआईआर नहीं की थी। जिसके बाद दूसरे दिन माली समाज के लोगों ने पहाड़सिंहपुरा में पहुंचकर मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस द्वारा कोतवाली थाने में धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है । इस हमले में कुल आठ लोग घायल हुए हैं। दो बाईकों में आगजनी की भी घटना हुई है। इस मामले में सात से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। बाकि लोगों की खोजबीन के लिए तीन टीमें गठित की गई है। वहीं घायलों का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ घर पर खाना खा रहे थे तभी अचानक माली समाज के युवकों ने अचानक पथराव करते हुए हमला कर दिया। जिसमें करीब आठ लोग घायल हो गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp