School Timing Change Latest News | Photo Credit: File
MP School Timings Changed: खरगोन। मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच खरगोन जिले में नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अब सुबह 9.30 बजे के बाद से कक्षाएं लगेंगी। ये आदेश 20 जनवरी तक लागू रहेंगे। लहर को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी किए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरेगा। अगले 2 दिन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के आधे हिस्से में 2 दिन बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद 17 जनवरी से फिर ठंड बढ़ेगी। आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर समेत 34 जिलों में मौसम बदला रहेगा। इससे पहले सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा भी देखने को मिला। बता दें कि, प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने असर दिखेगा।
भोपाल समेत कई शहरों में रात के पारे में गिरावट भी दर्ज की गई है। भोपाल में 5.4 डिग्री, जबलपुर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 8.4 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री और इंदौर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ठंडा सीहोर रहा। यहां टेम्प्रेचर 3.2 डिग्री, शाजापुर के पास गिरवर में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी में 4.7 डिग्री, नौगांव-कल्याणपुर में पारा 5 डिग्री दर्ज हुआ।