Khargone News: इस बात पर गुस्साए पड़ोसी ने महिला पर फेंका एसिड, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी आपबीती

Neighbor youth arrested for throwing acid on woman इस बात पर गुस्साए पड़ोसी ने महिला पर फेंका एसिड, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी आपबीती

Khargone News: इस बात पर गुस्साए पड़ोसी ने महिला पर फेंका एसिड, पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी आपबीती

Due to old enmity neighbor youth arrested for throwing acid on woman

Modified Date: July 6, 2023 / 05:18 pm IST
Published Date: July 6, 2023 5:16 pm IST

खरगोन। जिले के गोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुरपाला में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला पर पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने एसिड से अटैक कर दिया। घटना में महिला का एक हाथ और पीठ झुलस गया, जिसके बाद महिला को तत्काल गोगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण महिला को गोगांव से खरगोन जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Read More:  ऑपरेशन के बाद मरीज को अस्पताल में ही बंद कर चले गए कर्मचारी, 24 घंटे तक भूख-प्यास से तड़पता रहा बुजुर्ग

जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला के मुताबिक गांव का ही नरेंद्र नाम का युवक मुझे बार-बार परेशान कर झगड़ा करता है। मैं चक्की में गेहुं पिसवाने गई थी। जब लाईट बंद थी तो मैं वापस घर लौट रही थी। तभी वह साइड में खड़ा था जहां उसने मुझ पर एसिड डाल दिया, जिसके बाद मेरे हाथ सहित साड़ी जल गई। मेरे पति द्वारा इस युवक के खिलाफ पूर्व में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से वह रंजिश पाले हुए था। इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया की आरोपी द्वारा उससे छेड़छाड़ भी करता था।

Read More: ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी ! प्रपोजल ठुकराने पर बदमाश ने छात्रा को दी दर्दनाक सजा, फिर जो हुआ.. 

जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा का कहना है कि पड़ोसी युवक ने उस पर डाला था। जिसके बाद गोगांव अस्पताल से महिला रेफर होकर जिला अस्पताल पहुंची है। पीड़ित महिला का महिला वार्ड में उपचार किया जा रहा है। महिला का कहना है की पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने एसिड डाला था। इस मामले में गोगांव पुलिस द्वारा जांच कर रही है। घटना के बाद गोगांव पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी नरेंद्र यादव को जेल भेज दिया। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 


लेखक के बारे में