Khargone News: सरपंच ने की हैवानियत की सारी हदें पार! महिला पटवारी को बंधक बनाकर किया ये कांड, अब पटवारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
Khargone News: सरपंच ने की हैवानियत की सारी हदें पार! महिला पटवारी को बंधक बनाकर किया ये कांड, अब पटवारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
Khargone News/Image Source: IBC24
- सरपंच ने पटवारी को बनाया बंधक,
- महिला अधिकारी से अभद्रता,
- पटवारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी,
खरगोन: Khargone News: खरगोन जिले बड़वाह थाना क्षेत्र में एक सरपंच पर शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा है। यही नहीं सरपंच ने महिला पटवारी और उनके सहयोगी के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें दो घंटे तक बंधक बनाकर रखने के आरोप पटवारी संघ द्वारा लगाया गया है।
Khargone News: इस संबंध में बड़वाह तहसील के पटवारी संघ के अध्यक्ष पन्नालाल भालसे के नेतृत्व में समस्त पटवारी सोमवार को बड़वाह पुलिस थाने पहुंचे। साथ ही आरोपी सरपंच के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैं। अन्यथा ब्लॉक के सभी पटवारी कलम बंद हड़ताल करेंगे। संघ के अध्यक्ष भालने ने बताया की घटना 18 जुलाई की है। जहां जमीन सीमांकन के लिए ग्राम लौंदी गए पटवारी निलम डावर और पटवारी पियूष जैन के साथ वही के सरपंच अर्जुन कौशल ने दुर्व्यवहार किया। दोनों पटवारी एक भूमि विवाद में सीमांकन के लिए मौके पर गए थे।
Khargone News: सरपंच ने न केवल पटवारियों को धमकाया बल्कि उनसे खेत सीमा पर गाढ़े गए खूंटे के एवज में 3640 रुपए भी छीन लिए। साथ ही उन्होंने नक्शे को फाड़ने का प्रयास भी किया। दोनो फरियादी पटवारी ने बताया की इस दौरान मौके पर कई ग्रामीण, पंच और उपसरपंच उपस्थित थे। इस घटना के विरोध में क्षेत्र के पटवारियों ने पुलिस थाने सहित एसडीएम ओर तहसीलदार को भी ज्ञापन सौंपा है। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन में सरपंच के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे सीमांकन और फार्मर आईडी से जुड़े सभी काम बंद कर देंगे।

Facebook



