Reported By: Shashikant Sharma
,Khargone Sex Racket/Image Source: IBC24
खरगोन: Khargone Sex Racket: खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र स्थित डालुका मार्केट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के एक ठिकाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। हिंदू जागरण मंच एवं विहिप बजरंग दल के सदस्यों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक किराए के फ्लैट में दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।
Khargone Sex Racket: छापेमारी के दौरान पुलिस ने देह व्यापार रैकेट संचालित करने वाली एक महिला और एक ग्राहक को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं कमरे से पश्चिम बंगाल की दो युवतियों को भी बरामद किया गया है। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि डालुका मार्केट स्थित एक किराए के कमरे में बाहर से लड़कियों को बुलाकर अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा के निर्देश और एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ एक टीम गठित कर मौके पर छापा मारा।
Khargone Sex Racket: दबिश के दौरान कमरे के भीतर सनावद निवासी एक महिला (संचालिका), पश्चिम बंगाल से लाई गई दो अन्य महिलाएं तथा बेड़िया निवासी एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ में यह पुष्टि हुई कि सनावद की महिला बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का संचालन कर रही थी। पुलिस ने मौके से देह व्यापार से अर्जित नगदी, मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। मामले में अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 के तहत प्रकरण दर्ज कर संचालिका और ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया गया है।