Khargone News: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, 2 आरोपी गिरफ्तार
Khargone News: विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा, 2 आरोपी गिरफ्तार
Illegal Weapon
शशिकांत शर्मा, खरगोन:
Illegal Weapon: आगामी विधानसभा चुनाव को खरगोन जिले की गोगांवा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों को लेकर एक बार फिर बड़ी कारवाई करते हुए दो आरोपियों के कब्जे से 23 अवैध पिस्टल और देसी कट्टे जब्त किए हैं। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार और एक बाईक भी जब्त की है। जब्त अवैध हथियारों और वाहन की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।
हथियार की खेप करने जा रहा था बड़वानी
एसपी धर्मवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी तनमन सिकलीगर निवासी सिगनुर कार से अवैध हथियारों की खेप लेकर बड़वानी जिले के पलसूद में डिलेवरी देने जा रहा था। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इसके कब्जे से अवैध हथियारों की खेप जब्त की है। वहीं दूसरे आरोपी निर्मल सिकलीगर निवासी ग्राम पाचोरी जिला बुरहानपुर गोगांव थाने के सिगनुर में हथियारों की डिलिंग करने पहुंचा था।
Illegal Weapon: पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 23 अवैध देसी कट्टे और पिस्टल जब्त किए हैं। जबकि दो फरार आरोपी उपकार सिकलीगर और मंगल सिंह निवासी जिला बड़वानी की खोजबीन की जा रही है। जब्त हथियारों और वाहन की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है। जबकि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी तक पुलिस ने करीब 240 अवैध देसी कट्टे और पिस्टल जब्त किए गए है। पुलिस की यह कारवाई लगातार जारी है।

Facebook



