Khargone Dog Terror: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों पर किया हमला, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

Khargone Dog Terror: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों पर किया हमला, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

Khargone Dog Terror: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक, एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों पर किया हमला, गंभीर हालत में पहुंचे अस्पताल

Terror Of Dog/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 23, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: June 23, 2025 4:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आवारा कुत्तों के झुंड ने एक दर्जन लोगों पर किया हमला।
  • बच्चों सहित सभी घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज जारी।
  • घायल बच्चों को ट्रामा सेंटर के वार्ड में आब्जर्वेशन में रखा गया।
  • परिजनों ने नगर पालिका आधिकारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप।

खरगोन। Khargone Dog Terror: खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर सहित आसपास के मोहल्लों में आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा अचानक लोगो पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों के हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। इन घायलों में आठ मासूम बच्चे भी शामिल हैं जिनके गाल, सिर, चेहरे और अन्य जगह काटने से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बच्चों सहित सभी घायलों का जिला अस्पताल में ईलाज जारी है।

Read More: Raipur News: सीएम पर हमला बोलने से क्यों डरते हैं नेता प्रतिपक्ष? भूपेश बघेल ने चरणदास महंत से पूछे सवाल 

बता दें कि, एक के बाद एक परिजन अपने घायल मासूम बच्चों को खून से लथपथ लेकर पहुंचे तो जिला अस्पताल में चीख पुकार मच गई। इस दौरान कुत्तों ने अधिकांश बच्चों के चेहरों को निशाना बनाया। जिसके बाद सभी बच्चों के चेहरों पर डाक्टरों द्वारा टांके लगाए गए हैं। घायल बच्चों को ट्रामा सेंटर के वार्ड में आब्जर्वेशन में रखा गया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बताया कि, उनके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे तभी कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। यही नहीं कुत्तों के झुंड द्वारा अनेक मोहल्ले में भी बड़े बुजुर्गो पर भी हमला कर दिया।

 ⁠

Read More: Indore Crime News: कातिल बहू की खौफनाक करतूत, पत्थर मारकर कर दी बुजुर्ग सास की निर्मम हत्या, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Khargone Dog Terror: आक्रोशित परिजनों का कहना है कि, उनके बच्चों के चेहरों पर काटने से गंभीर घाव हो गए। साथ ही परिजनों ने नगर पालिका खरगोन के आधिकारियों ओर कर्मचारियों पर भी लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं डॉक्टर का कहना है कि, कुत्तों के काटने से बच्चों सहित कुछ बुजुर्गों को उपचार के लिए लाया गया है। इनमें बच्चे ज्यादा घायल हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।

 


लेखक के बारे में