Kisan Kalyan Yojana: प्रदेश के किसानों को आज सीएम देंगे बड़ी सौगात, 73 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे 2—2 हज़ार रुपये

CM will give a big gift to the farmers of the state today, 2-2 thousand rupees will be give to 73 lakh farmers : सीएम किसान कल्याण का भुगतान

Kisan Kalyan Yojana: प्रदेश के किसानों को आज सीएम देंगे बड़ी सौगात, 73 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे 2—2 हज़ार रुपये

Pm Kissan latest Update 2023

Modified Date: February 3, 2023 / 12:44 pm IST
Published Date: February 3, 2023 12:26 pm IST

CM will give a big gift to the farmers  : भोपाल : मध्य प्रदेश के किसानों को आज बड़ी सौगात मिलने वाली है। किसान कल्याण योजना के तहत आज 73 लाख किसानों के खाते में 4 हज़ार रुपय की राशि ट्रांसफर की जाएगी। बता दें कि किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिले के जिलाधिकारियों को बाबत निर्देश दिए हैं। किसानों के खाते में 3 फरवरी को यानि की आज यह धनराशि भेजी जाएगी।

यह भी पढ़े : अमेरिका : मेम्फिस लाइब्रेरी में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, अधिकारी घायल

आज सीएम 2000-2000 रुपये किसानों के खाते में करेंगे ट्रांसफर

 ⁠

73 lakh farmers goings to get 2000 rupees today : मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक किसान के खाते में 2000-2000 रुपये भेजती है। साल में दो बार यह धनराशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। आज साल 2023 की पहली किस्त भेजी जा रही है। जिसका ट्रांसफर सीएम 1 30 बजे करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजित विदिशा में किया गया है । ये कार्यक्रम रीवा संभाग छोड़कर प्रदेश के हर जिले में आयोजित किया जाएगा ।

यह भी पढ़े : सीरि ए : युवेंटस का सामना सेमीफाइनल में इंटर से

जानें कौन होगा इस योजना के पात्र

Payment of CM Kisan Kalyan yojna is transfer today : : मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जोकि मध्य प्रदेश के अधिकारिक निवासी हैं। वहीं इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।  जिन किसानों के पास जमीन नहीं है । वो आवेदन नहीं कर सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार में लंबे वक्त से यह योजना चली जा रही है ।  राज्य सरकार की ओर से भविष्य में भी किसानों को मदद मिलती रहेगी ।

 


लेखक के बारे में