इस नेता जैसे अगर मित्र हो तो शत्रु की जरूरत नहीं, जानें गृहमंत्री ने किस पर साधा निशाना?
Narottam Mishra on digvijay singh: इस नेता जैसे अगर मित्र हो तो शत्रु की जरूरत नहीं, जानें गृहमंत्री ने किस पर साधा निशाना?
Home Minister Narottam Mishra targeted on Bharat Jodo Yatra
Narottam Mishra on digvijay singh: भोपाल। मध्यप्रदेश में अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुई झूमाझटकी में दिग्विजय सिंह का क फोटो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर बीजपी लगातार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे अगर मित्र हो तो फिर शत्रु की ज़रूरत ही नहीं है।
ये भी पढ़ें- अब किराए के विमान से नहीं घूमेंगे सीएम, विधानसभा चुनाव से पहले सरकार खरीदने जा रहीं नया विमान
सुरेश पचौरी पर साधा निशाना
Narottam Mishra on digvijay singh: कमलनाथ ने इसका मज़ा पहले चख लिया था और कल सुरेश पचौरी जी ने भी चख लिया। दिग्विजय सिंह अपने नेताओं का साथ निभा रहे हैं या ठिकाने लगा रहे हैं ये पता करने वाली बात है। गृह मंत्री ने कहा कि बहुमत होते हुए भी पचौरी की उम्मीदवार रश्मि भार्गव हार कैसे गई इसका शोध होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- MANIT कैंपस के अंदर इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
कमलनाथ पर भी बोला हमला
Narottam Mishra on digvijay singh: कांग्रेस की हार के बाद गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर भी हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सेना युद्ध में डटी हैं और सेनापति गायब हैं। ऐसा तमाशा आपने कहीं नहीं देखा होगा, न पार्टी के साथ दिखे न सोनिया गांधी के साथ आख़िर कहां गए कमलनाथ। महात्मा गांधी का जो सपना था कि अब कांग्रेस को ख़त्म कर देना चाहिए बस वह सच हो रहा है।
ये भी पढ़ें- आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख कल, वीकेंड पर भी खुले रहेंगे सेवा केंद्र
दिग्विजय पर बीजेपी लगातार हमलावर
Narottam Mishra on digvijay singh: गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख दिग्विजय सिंह को कांग्रेस गुंडा अध्यक्ष बनाने की मांग की है। इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुलिस के साथ हुई बदसलूकी के खिलाफ दिग्विजय सिंह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी ।

Facebook



