Ladli Bahna Yojna Update : आज से दो दिनों तक नहीं भरें जाएंगे लाडली बहना के फॉर्म, पोर्टल में आ रही तकनीकी प्रॉब्लम
Ladli Bahna forms will not be filled for two days: आज और कल लाडली बहना की केवाईसी और आवेदन की प्रक्रिया नहीं होगी।
Ladli Behna Yojana
Ladli Bahna forms will not be filled for two days : भोपाल। मध्यप्रदेश में इस समय लाडली बहना योजना के आवेदनों की प्रक्रिया जोरसोर से चल रही है। सभी जिलों में योजना के फॉर्म के लिए डिजीटल पोर्टल वालों को खास निर्देश दिए गए है। वहीं बता दूं कि आज और कल लाडली बहना की केवाईसी और आवेदन की प्रक्रिया नहीं होगी।
Ladli Bahna forms will not be filled for two days : पोर्टल में आ रही तकनीकी खामियों के चलते आज और कल प्रक्रिया बंद रहेगी। खामियों को दूर करने के लिए दो दिन 15 और 16 अप्रैल को मेंटेनेंस का कार्य होगा। सर्वर में दिक्कत और धीमी गति के चलते आवेदक बहने परेशान हो रही थी। पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है।

Facebook



