Ladli Behna Yojana Latest Update: लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, अब हर महीने 3000 रुपये देगी सरकार, जानें कब से खाते में आने लगेंगे पैसे
लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, Ladli Behna Yojana Latest Update: CM Mohan Yadav Announced to Give 1500 RS Per Month From Diwali 2025
- अब हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
- दीपावली से स्थायी रूप से लागू
- 2028 तक 3000 रुपये करने की योजना
भोपालः Ladli Behna Yojana Latest Update: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को इसी साल दीपावली से 1500 रुपये देने की घोषणा की है। इससे पहले महिलाओं को 1,250 रुपये के हिसाब से राशि सरकार के द्वारा प्रदान रह रही थी। हालांकि रक्षाबंधन के मौके पर इसमें 250 रुपये बढ़ाकर 1500 किया जाता रहा है, लेकिन अब मोहन सरकार ने दीपावली से हर महीने 1500 रुपये दिया जाएगा।
Ladli Behna Yojana Latest Update: अपने इंदौर दौरे के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को इसी साल दीपावली से 1500 रुपये मिलेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस राशि साल 2028 तक बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की तीसरी किस्ती जारी की थी। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि जल्द ही इस योजना के तहत मिलने वाली रकम को बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर 1250 के अलावा 250 रुपये अतिरिक्त देने का भी ऐलान किया था। यानि जुलाई में लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे।
2023 में शुरू हुई थी योजना
बता दें कि इस लोकप्रिय योजना को 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान पेश किया गया था। पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी में लाडली बहना योजना ने अहम भूमिका निभाई थी। प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये के हिसाब से राशि सरकार के द्वारा प्रदान की गई थी।

Facebook



