Ladli Behna Yojana Latest Update: लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, अब हर महीने 3000 रुपये देगी सरकार, जानें कब से खाते में आने लगेंगे पैसे

लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, Ladli Behna Yojana Latest Update: CM Mohan Yadav Announced to Give 1500 RS Per Month From Diwali 2025

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 04:01 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 3:53 pm IST
Ladli Behna Yojana Latest Update: लाड़ली बहनों को एक और बड़ा तोहफा, अब हर महीने 3000 रुपये देगी सरकार, जानें कब से खाते में आने लगेंगे पैसे
HIGHLIGHTS
  • अब हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे
  • दीपावली से स्थायी रूप से लागू
  • 2028 तक 3000 रुपये करने की योजना

भोपालः Ladli Behna Yojana Latest Update:  मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को इसी साल दीपावली से 1500 रुपये देने की घोषणा की है। इससे पहले महिलाओं को 1,250 रुपये के हिसाब से राशि सरकार के द्वारा प्रदान रह रही थी। हालांकि रक्षाबंधन के मौके पर इसमें 250 रुपये बढ़ाकर 1500 किया जाता रहा है, लेकिन अब मोहन सरकार ने दीपावली से हर महीने 1500 रुपये दिया जाएगा।

Read More : Bhupesh Baghel Central Jail: पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे सेंट्रल जेल, कवासी लखमा और विजय भाटिया से की मुलाकात, BJP ने कहा- शुभचिंतकों की याद आई

Ladli Behna Yojana Latest Update:  अपने इंदौर दौरे के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को इसी साल दीपावली से 1500 रुपये मिलेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस राशि साल 2028 तक बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया जाएगा। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की तीसरी किस्ती जारी की थी। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि जल्द ही इस योजना के तहत मिलने वाली रकम को बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर 1250 के अलावा 250 रुपये अतिरिक्त देने का भी ऐलान किया था। यानि जुलाई में लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे।

Read More : BARC TRP Ratings Week 23: टस से मस नहीं हो रही ‘अनुपमा’.. ‘उड़ने की आशा’ की रेटिंग्स में बड़ा बदलाव, देखें 23वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट

2023 में शुरू हुई थी योजना

बता दें कि इस लोकप्रिय योजना को 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान पेश किया गया था। पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी में लाडली बहना योजना ने अहम भूमिका निभाई थी। प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1,250 रुपये के हिसाब से राशि सरकार के द्वारा प्रदान की गई थी।

लाड़ली बहना योजना में कितने रुपये मिलते हैं हर महीने?

अब पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे।

"लाड़ली बहना योजना की नई किस्त कब आएगी?"

दीपावली 2025 से बढ़ी हुई राशि यानी 1500 रुपये की नई किस्त महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

"लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता क्या है?"

राज्य की ऐसी विवाहित, विधवा या तलाकशुदा महिलाएं जिनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है और जो गरीबी रेखा के नीचे आती हैं, वे योजना के लिए पात्र हैं।

"लाड़ली बहना योजना 2025 में कितनी राशि मिलेगी?"

साल 2025 में हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे और वर्ष 2028 तक इसे 3000 रुपये प्रति माह करने की योजना है।

"लाड़ली बहना योजना की शुरुआत कब हुई थी?"

यह योजना 2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू की गई थी।