Ladli Behna Yojana | Photo Credit: File
भोपाल: Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अगर आप भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, 15 जनवरी नहीं अब 16 जनवरी को लाड़ली बहना योजना की अगली 32वीं किस्त जारी होगी। सीएम मोहन यादव नर्मदापुरम के माखननगर से 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 रु ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि सीएम मोहन के दिल्ली प्रवास के चलते अब 16 जनवरी को जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि इससे पहले लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर 2025 में जारी हुई थी। सीएम मोहन ने प्रदेश के लाखों बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की थी। जिसके बाद अब 16 जनवरी को 31वीं किस्त जारी की जाएगी।
लाभार्थी महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक खाते का e-KYC और आधार लिंकिंग अपडेट रखें। यदि बैंक खाता DBT के लिए सक्रिय नहीं है, तो भुगतान में रुकावट आ सकती है। इसके अलावा, किसी भी समस्या की स्थिति में आधिकारिक पोर्टल या नजदीकी सरकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।