Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर, अब 15 जनवरी नहीं इस दिन खाते में आएंगे 1500 रुपए, जानें क्या है कारण

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर, अब 15 जनवरी नहीं इस दिन खाते में आएंगे 1500 रुपए, जानें क्या है कारण

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए जरूरी खबर, अब 15 जनवरी नहीं इस दिन खाते में आएंगे 1500 रुपए, जानें क्या है कारण

Ladli Behna Yojana | Photo Credit: File

Modified Date: January 14, 2026 / 11:46 pm IST
Published Date: January 14, 2026 11:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त अब 16 जनवरी 2026 को जारी होगी
  • सीएम मोहन यादव 1.26 करोड़ बहनों के खातों में ₹1500 ट्रांसफर करेंगे
  • भुगतान की स्थिति mp.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण नंबर और OTP से चेक की जा सकती है

भोपाल: Ladli Behna Yojana मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। अगर आप भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल, 15 जनवरी नहीं अब 16 जनवरी को लाड़ली बहना योजना की अगली 32वीं किस्त जारी होगी। सीएम मोहन यादव नर्मदापुरम के माखननगर से 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1500-1500 रु ट्रांसफर करेंगे। बता दें कि सीएम मोहन के दिल्ली प्रवास के चलते अब 16 जनवरी को जारी किया जाएगा।

Ladli Behna Yojana Installment: 31वीं किस्त कब हुई थी जारी?

आपको बता दें कि इससे पहले लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त दिसंबर 2025 में जारी हुई थी। सीएम मोहन ने प्रदेश के लाखों बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की थी। जिसके बाद अब 16 जनवरी को 31वीं किस्त जारी की जाएगी।

Ladli Behna Yojana Online Apply: पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

  • यदि बैंक से किसी कारण से SMS या नोटिफिकेशन नहीं आया है, तो महिलाएं अपने
  • भुगतान की स्थिति आसानी से चेक कर सकती हैं। इसके लिए:
  • आधिकारिक पोर्टल mp.gov.in पर जाएं।
  • “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर (Registration Number) या सदस्य आईडी दर्ज करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
  • इसके बाद आप अपनी किस्त का विवरण और बैंक/आधार लिंकिंग स्टेटस देख सकेंगी।

लाभार्थी महिलाओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक खाते का e-KYC और आधार लिंकिंग अपडेट रखें। यदि बैंक खाता DBT के लिए सक्रिय नहीं है, तो भुगतान में रुकावट आ सकती है। इसके अलावा, किसी भी समस्या की स्थिति में आधिकारिक पोर्टल या नजदीकी सरकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।