Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की अंतिम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में रात 9:15 बजे होने वाली है। शिवराज कैबिनेट की इस बैठक में कई

Shivraj Cabinet Meeting : शिवराज कैबिनेट की अंतिम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

PC Sharma On Shivraj Cabinet Last Meeting 2023

Modified Date: October 4, 2023 / 07:43 am IST
Published Date: October 4, 2023 7:43 am IST

भोपाल : Shivraj Cabinet Meeting : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। प्रदेश में कभी भी आचार संहिता लागू हो सकती है। इसी के मद्दे नजर आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज मुख्यमंत्री निवास में रात 9:15 बजे होने वाली है। शिवराज कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है।

इसमें भोपाल की तर्ज पर जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर में ग्लोबल स्किल्स पार्क बनाने की स्वीकृति मिल सकती है। इसका प्रस्ताव तकनिकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने दिया है। वहीं, इसी विभाग के अंतर्गत नवीन 9 बोर्ड के गठन को भी स्वीकृति दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Achar Sanhita in CG 2023: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज, प्रदेश में इस दिन लागू होगी आचार संहिता! 

 ⁠

राजधानी में बनेगा आठ लेन एलिवेटेड कॉरिडोर

Shivraj Cabinet Meeting : कैबिनेट में भोपाल में आठ लेन के एलिवेटेड कॉरिडोर को स्वीकृति मिल सकती है। हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर (भोपाल-इंदौर मार्ग) तक आठ लेन का एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। इससे शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा।

पांच नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी

कैबिनेट में पांच नई तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल सकती है। इसमें उज्जैन जिले में उन्हेल, बालाघाट जिले में लामता, रायसेन जिले में बम्होरी और सुल्तानगंज और मंदसौर जिले में कयामपुर तहसील के सृजन को स्वीकृति मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Power cut in Gwalior: शहर के इन इलाकों में आज रहेगी बत्ती गुल, 80 हजार से ज्यादा घर होंगे प्रभावित

एक दर्जन सिंचाई परियोजनाओं को मिलेगी स्वीकृति

Shivraj Cabinet Meeting : कैबिनेट में करीब एक दर्जन सिंचाई परियोजनाओं पर भी चर्चा होगी। इसमें सोनपुर सिंचाई परियोजना, मंडला जिले की नैनपुर विकासखंड स्थित थांवर जलाशय के माइक्रो सिंचाई परियोजना, मुरकी पाइप नहर सिंचाई परियोजना, पावा सिंचाई परियोजना, रीवा जिले की सिरमौर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और डोकरीखेड़ा जलाशय के शेष कमांड क्षेत्र को तवा परियोजना की पिपरिया शाखा नहर से जल उद्वहन कर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचित की परियोजना, चितावद वृहद सिंचाई परियोजना, मेंढ़ा मध्यम उद्वहन सिंचाई परियोजना, गुना जिले की तहसील बमोरी में प्रस्तावित पन्हेटी मध्यम परियोजना, रीवा जिले की लोनी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना शामिल है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.