नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, हरी झंडी दिखाने को लेकर कही ये बड़ी बात
Leader of Opposition targeted PM Modi, said this big thing about showing the green signal: नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Former leader of opposition Govind Singh
Leader of Opposition Dr. Govind Singh targeted PM Modi : भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं सच की लड़ाई के लिए जेल भी जाने को तैयार हूं। कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर डेढ़ महीने में जवाब मांगा है। देश में विपक्ष के नेताओं को बीजेपी की सरकार दबाने का काम कर रही है।
read more : एक की परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटके मिले 4 शव
Leader of Opposition Dr. Govind Singh targeted PM Modi : पीएम नरेंद्र मोदी के हमले पर भी पलटवार किया है। पीएम मोदी अब आगे ट्रेन के साथ, बस स्टैंड और पंचायत भवन का झंडा दिखाएंगे। पीएम मोदी के पास झंडा दिखाने के लिए समय है लेकिन इंदौर की घटना में प्रभावित लोगों के आंसू पूछने का समय नहीं है।

Facebook



