Reported By: Dharam Goutam
,Leopard Attack
Leopard Attack : जबलपुर। जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के जुगपुरा गांव के एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल ग्रामीण गौतम मल्लाह को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दरअसल जुगपुरा निवासी गौतम मल्लाह पास के जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने गया हुआ था तभी रास्ते में इस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गौतम गांव के समीप पहुंचा जिसके बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन घंटों तक एंबुलेंस नहीं आई।
जिसके बाद ग्रामीण अपनी बाइक से घायल को बेलखेड़ा अस्पताल पहुंचे जिसके बाद डाक्टरों ने गंभीर घाव होने के कारण जबलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं तेंदुए से हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
बता दें कि बेलखेड़ा के समीप नर्मदा नदी के किनारे से नौरादेही अभ्यारण को सीमा शुरू हो जाती है और पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव की तरफ आ जाते हैं। इससे पहले भी कई बार जंगली जानवरों के हमले से ग्रामीण घायल हुए हैं और लंबे समय से यहां तेंदुए को मूवमेंट हो रही है।