hand pump se pani ki jagah nikal rhi sharab
निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां हैंडपंप चलाने पर शराब निकलने लगी। जी हां… हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकल रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर जब पुलिस पहुंची तो जांच में असल वजह सामने आई।
यह पूरा मामला पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव का बताया जा रहा है, जहां हैंडपंप से पानी की जगह शराब निकल रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब खुदाई की तो अवैध शराब से भरी टंकियां मिली। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को नष्ट किया। वहीं, ये कारनामा अवैध शराब का कारोबार करने वालों का निकला।