स्कूल के पास खुली शराब दुकान,एकत्रित होकर स्कूली बच्चों ने किया विरोध…

स्कूल के पास खुली शराब दुकान,एकत्रित होकर स्कूली बच्चों ने किया विरोध…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: July 16, 2022 6:42 pm IST

(school children protested) : जबलपुर  – स्कूल यूनिफार्म पहनकर सैकड़ो बच्चे मानेगांव स्थित शराब दुकान पहुँचे और विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। स्कूली बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे जो कि स्कूल के पास खुली शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि प्रशासन य तो स्कूल बन्द कर दे य फिर शराब दुकान क्योंकि स्कूल आते जाते समय बहुत परेशानी होती है। लाला लाजपतराय वार्ड के मानेगांव में कुछ दिन पहले बड़ा पत्थर रांझी से शराब दुकान को शिफ्ट किया गया। स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग और प्रशासन को अवगत भी करवाया था कि स्कूल के पास शराब दुकान खोलना ठीक नही है बावजूद इसके इस और ध्यान नही दिया गया और शराब दुकान खोल दी गई। अब स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज़ाना शराब दुकान के सामने से गुजरना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- फिर डराने लगा कोरोना, जनता को सुरक्षित करने सरकार इस दिन से चलाएगी वैक्सीनेशन का महाअभियान

 

 ⁠

बच्चों के परिजनों ने भी किया विरोध

school children protested : बच्चों के परिजनों  ने भी शराब दुकान खुलने का विरोध किया। जिस पर परिजनों के साथ शराब दुकान संचालक का विवाद भी हो गया। सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुँचा और नाराज लोगों को समझाइश देने में जुटा रहा। बच्चों के सवाल पर पुलिस भी बेबस नजर आई और उच्च अधिकारियों से इस विषय में बात करने का आश्वशन देती रही पर बच्चे थे कि जिद पर अड़े थे कि स्कूल बंद कर दो या फिर शराब दुकान।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें-

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years