Bhopal News : ड्रग तस्करों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर अलर्ट हुई एजेंसियां
Lookout notice issued against drug smugglers : भोपाल में 1814 करोड़ का ड्रग्स मिलने के मिलने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है।
Lookout notice issued against drug smugglers
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1814 करोड़ का ड्रग्स मिलने के मिलने के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर एजेंसियां अलर्ट हुई हैं। तो वहीं ड्रग तस्करों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। ड्रग तस्करों के विदेश भागने की आशंका के चलते एनसीबी ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। राजस्थान का शोएब लाला अभी भी फरार चल रहा है। हरीश करीब 200 किलो से ज्यादा एमडी ड्रग्स सप्लाई कर चुका था।
बता दें कि भोपाल से मंदसौर हरीश माल पहुंचाता था। हरीश ने शोएब के जरिए 200 किलो से ज्यादा का एमडी ड्रग्स खपाया गया है। तस्करी से जुड़े ड्रग तस्कर और परिजनों के फोन स्विचऑफ आ रहे हैं। एटीएस और एनसीबी के अलावा देश की अन्य जांच एजेंसियां भी ड्रग तस्करी को लेकर सक्रिय हुई। हरीश से पूछताछ में एटीएस और एनसीबी को जिन ड्रग तस्करों के नाम पता चले हैं उनको लेकर देशभर के सभी एयरपोर्ट और बंदरगाों पर भी जांच एजेंसियों को अलर्ट किया गया।

Facebook



