Bhopal Loudspeaker Ban: धार्मिक स्थलों से उतारे जाएंगे लाउडस्पीकर, इतने बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, इस वजह से कलेक्टर ने लिया फैसला

धार्मिक स्थलों से उतारे जाएंगे लाउडस्पीकर, Loudspeakers will be removed from religious places in Bhopal, Read

Bhopal Loudspeaker Ban: धार्मिक स्थलों से उतारे जाएंगे लाउडस्पीकर, इतने बजे के बाद डीजे बजाने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, इस वजह से कलेक्टर ने लिया फैसला

Bhopal Loudspeaker Ban. Image Soruce-Ibc24 Archive

Modified Date: January 23, 2025 / 12:44 pm IST
Published Date: January 23, 2025 10:35 am IST

भोपाल: Bhopal Loudspeaker Ban कुछ ही 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। इससे पहले छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो, इसके लिए भोपाल कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर ने रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया है।

Read More : PM Awas Yojana Gramin Apply Online 2025: पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए ऐसे करें आवेदन, इस एप्लीकेशन से घर बैठे कर सकेंगे अप्लाई

कलेक्टर ने सभी एसडीएम और पुलिस प्रशासन को डीजे, लाउड स्पीकर और शोरगुल के खिलाफ गुरुवार से अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। आज से धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारे जाएंगे। इसके अलावा राजधानी में रात 10 बजे के बाद कोई लाउड स्पीकर या फिर डीजे बजाते मिला, तो इसे जब्त करने के साथ इसके संचालकों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

 ⁠

Read More : CG Nagariya Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए दावेदारी करेगा सिख समाज, पार्षद और महापौर के उम्मीदवारों का मांगा बायोडाटा 

बता दें कि सत्र 2024-25 के लिए मध्य प्रदेश 10वीं-12वीं क्लास के प्रैक्टिकल 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगे। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी। वहीं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगी। बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित होगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।