महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वालों, ‘लव जिहादियों’ को बख्शा नहीं जाएगा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव
महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वालों, ‘लव जिहादियों’ को बख्शा नहीं जाएगा: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव
भोपाल, 19 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को कहा कि राज्य की ‘‘महिलाओं पर कुदृष्टि रखने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा’’ नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री यादव ने नर्मदापुरम रोड स्थित आमिर मैजेस्टिक पार्क में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में महिलाओं से राखियां भी बंधवाईं।
उन्होंने इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले माफिया और ‘लव जिहादियों’ को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। लव जिहाद हो या मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है। सबको एक-एक कर ठिकाने लगाएंगे। सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाते हुए बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।’
हाल के कुछ महीनों में मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में कथित ‘लव जिहाद’ के कई मामले सामने आए हैं और बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है।
यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार नारी सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से पहले बहनों को लाड़ली बहना योजना की मासिक किश्त सहित 250 रुपए का शगुन अलग से भेजा गया है, अब दीपावली के बाद भाई-दूज से प्रदेश भर की ‘‘लाड़ली बहनों’’ को हर महीने 1,500 रुपए की सौगात मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य की राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन सहित अन्य विकास कार्य किए जाने की घोषणा की।
भाषा ब्रजेन्द्र सिम्मी
सिम्मी
सिम्मी

Facebook



