Fourth pay scale: शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों के 1.50 लाख शिक्षकों को मिलेगा ‘चौथा वेतनमान’

fourth pay scale for teachers : सरकारी स्कूलों के 1.50 लाख शिक्षकों को मिलेगा 'चौथा वेतनमान'

Fourth pay scale: शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, सरकारी स्कूलों के 1.50 लाख शिक्षकों को मिलेगा ‘चौथा वेतनमान’

Fourth pay scale for MP teachers

Modified Date: September 5, 2025 / 08:22 pm IST
Published Date: September 5, 2025 6:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षकों को 2025-26 से चौथे वेतनमान का तोहफा
  • सरकारी स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक परिणाम निजी स्कूलों के बच्चों से बेहतर
  • शिक्षकों को चौथा वेतनमान देने के सरकार के फैसले का स्वागत

भोपाल: Fourth pay scale for MP teachers, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के सरकारी स्कूलों के लगभग 1.50 लाख शिक्षकों को ‘चौथा वेतनमान’ का लाभ देने की घोषणा की है, जिसके लिए सालाना 117 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता होगी।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इस कार्यक्रम में उन्होंने 55 लाख बच्चों के लिए स्कूल की पोशाक खरीदने हेतु 330 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किए।

Fourth pay scale for MP teachers यादव ने कहा, ‘सरकार सहायक शिक्षकों, शैक्षणिक संवर्ग के वरिष्ठ शिक्षकों, नए शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक शिक्षकों और माध्यमिक शिक्षकों को चौथा वेतनमान देगी। इससे राज्य के 1.50 लाख शिक्षकों को लाभ होगा।’

 ⁠

शिक्षकों को 2025-26 से चौथे वेतनमान का तोहफा

इसके लिए मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा और शिक्षकों को 2025-26 से चौथे वेतनमान का तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार पर 117 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने पहली से आठवीं कक्षा के 55 लाख बच्चों के लिए स्कूल की पोशाक खरीदने के लिए उनके खातों में 330 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किए। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सांदीपनि विद्यालय खोले जा रहे हैं।

सरकारी स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक परिणाम निजी स्कूलों के बच्चों से बेहतर

यादव ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों का शैक्षणिक परिणाम निजी स्कूलों के बच्चों से बेहतर रहा है। यह पिछले 15 वर्षों का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय परंपरा में गुरु का महत्वपूर्ण स्थान है।

उन्होंने कहा, ‘प्राचीन काल में गुरु भावी शासकों का निर्माण करते थे। महर्षि विश्वामित्र भगवान राम और लक्ष्मण को अपने साथ ले गए और उन्हें शस्त्र और शास्त्रों का ज्ञान देकर राक्षसों का नाश किया। इसी प्रकार, कंस का वध करने के बाद, भगवान श्रीकृष्ण उज्जैन में महर्षि सांदीपनि के आश्रम पहुंचे और कई दिव्य लीलाएं कीं।’

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और देश के वैज्ञानिकों ने आधुनिक सुदर्शन चक्र विकसित कर उसे दुश्मन से सुरक्षा के लिए सेना को सौंप दिया है।

पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि उनके जन्मदिन को मनाने के बजाय, शिक्षकों के योगदान को याद करने के लिए इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। तब से, देश में पांच सितंबर को शिक्षकों का सम्मान किया जाता है।

शिक्षकों को चौथा वेतनमान देने के सरकार के फैसले का स्वागत

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और यादव ने भी इस अवसर पर कई शिक्षकों को सम्मानित किया। शिक्षकों को चौथा वेतनमान देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए, मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष छत्रवीर सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है और इस कदम से राज्य के शिक्षकों को काफी लाभ होगा।

राज्यपाल ने कहा कि सोशल मीडिया के युग में बच्चों को अनुशासित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘शिक्षकों को स्कूल में और अभिभावकों को घर पर बच्चों को अनुशासित करना चाहिए। इससे बच्चों के मन में बड़ों के प्रति सम्मान की भावना पैदा होगी। समाज में शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए।’

read more: अमेरिकी नियोक्ताओं ने पिछले महीने केवल 22,000 नौकरियां जोड़ीं, बेरोजगारी बढ़ी

read more:  करूर वैश्य बैंक ने कर्ज के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटायी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com