मप्र : अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दो बच्चियों की मौत, निजी फर्म का कीट नियंत्रण का ठेका रद्द

मप्र : अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दो बच्चियों की मौत, निजी फर्म का कीट नियंत्रण का ठेका रद्द

मप्र : अस्पताल में चूहों के हमले के बाद दो बच्चियों की मौत, निजी फर्म का कीट नियंत्रण का ठेका रद्द
Modified Date: September 5, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: September 5, 2025 10:17 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), पांच सितंबर (भाषा) इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में चूहों के हमले के बाद दो नवजात बच्चियों की मौत को लेकर आलोचना का सामना कर रहे एमवायएच प्रशासन ने एक निजी फर्म का कीट नियंत्रण का ठेका शुक्रवार को रद्द कर दिया।

एमवायएच प्रशासन ने यह घोषणा भी की कि अस्पताल में चूहों की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए नये कदम उठाए जाएंगे।

एमवायएच, शहर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध है।

 ⁠

महाविद्यालय के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. अरविंद घनघोरिया ने एक बयान में कहा कि एमवायएच में कीट नियंत्रण के संबंध में एक निजी फर्म का ठेका रद्द कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि एमवायएच में चूहों की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए बिजली व्यवस्था, सफाई और मरम्मत को लेकर लेकर नये कदम उठाए जाएंगे।

डीन ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि एमवायएच की करीब 75 साल पुरानी इमारत में वास्तुविदों और प्रौद्योगिकी के जानकारों की मदद से जरूरी बदलाव किए जाएंगे ताकि चूहों का प्रकोप समाप्त किया जा सके।

चूहों के काटे जाने के बाद नवजात बच्चियों की मौत के मामले में एमवायएच प्रबंधन अब तक छह अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर चुका है जिसमें निलंबन और पद से हटाए जाने के कदम शामिल हैं।

भाषा हर्ष खारी

खारी


लेखक के बारे में