मप्र: रतलाम में नाबालिग पर विवाह का दबाव बनाने के आरोप में 37 वर्षीय तलाकशुदा महिला गिरफ्तार

मप्र: रतलाम में नाबालिग पर विवाह का दबाव बनाने के आरोप में 37 वर्षीय तलाकशुदा महिला गिरफ्तार

मप्र: रतलाम में नाबालिग पर विवाह का दबाव बनाने के आरोप में 37 वर्षीय तलाकशुदा महिला गिरफ्तार
Modified Date: June 11, 2025 / 07:59 pm IST
Published Date: June 11, 2025 7:59 pm IST

रतलाम (मप्र), 11 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के रतलाम में 17 साल के लड़के का शोषण करने और उसपर विवाह का दबाव बनाने के आरोप में 35 वर्षीय तलाकशुदा महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मामला हाट की चौकी थाना क्षेत्र का है और आरोपी महिला की 14 साल की एक बेटी तथा नौ साल का एक बेटा है।

हाट की चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने बताया कि महिला को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि नाबालिग के पिता की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक महिला दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे का एक साल से शोषण कर रही थी।

उन्होंने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि महिला पहले दो बार विवाह कर चुकी है और एक साल से उसके बेटे को बार-बार घर पर बुलाकर डरा-धमका कर विवाह करने का दबाव बना रही थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में