मप्र : बाल कांग्रेस पदाधिकारी को पुलिस थाने में थप्पड़ मारने वाला एएसआई निलंबित |

मप्र : बाल कांग्रेस पदाधिकारी को पुलिस थाने में थप्पड़ मारने वाला एएसआई निलंबित

मप्र : बाल कांग्रेस पदाधिकारी को पुलिस थाने में थप्पड़ मारने वाला एएसआई निलंबित

:   Modified Date:  June 6, 2023 / 08:59 PM IST, Published Date : June 6, 2023/8:59 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), छह जून (भाषा) महू के पुलिस थाने में कांग्रेस की बाल इकाई के 17 वर्षीय पदाधिकारी को नशे की हालत में थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) हितिका वासल ने बताया कि महू थाने में बाल कांग्रेस के एक पदाधिकारी को कथित तौर पर नशे की हालत में थप्पड़ मारे जाने की शिकायत पर एक एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एएसआई के खिलाफ बिना सूचना के ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत भी मिली है।

पीड़ित लड़का महू विधानसभा क्षेत्र में बाल कांग्रेस का एक अहम पदाधिकारी है। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शराब के नशे में धुत एएसआई ने उसे बिना किसी वजह के अपशब्द कहते हुए सोमवार शाम थप्पड़ मार दिया। घटना के वक्त वह महू में एक भजन संध्या कराने की अनुमति लेने पुलिस थाने गया था।

शिकायत में कहा गया है कि एएसआई ने थाना प्रभारी को भी भद्दी-भद्दी गालियां दीं और तमाम घटनाक्रम की तसदीक थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखकर की जा सकती है।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)