MPBSE Board Exam: आज से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत, पहले दिन इस विषय का पर्चा हल करेंगे 12वीं के छात्र, 7.06 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल
Madhya Pradesh board exams starting from today, Today first paper of class 12th will be of Hindi
10th-12th Board Exam Date 2025-26: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी / Image source: File
- आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी का एग्जाम देंगे
- परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी
- 12वीं में 7.06 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल
भोपालः Madhya Pradesh board exams मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी का एग्जाम देंगे। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे की शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। वहीं, 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। इसका भी पहला पेपर हिंदी का रहेगा। प्रदेश में दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं में करीब साढ़े 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से गाइडलाइन जारी किए गए हैं।
Madhya Pradesh board exams माशिमं की गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व (सुबह 8 बजे तक) तक परीक्षा केंद्रों में पहुंचना होगा। परीक्षा कक्ष में आधे घंटे पहले प्रवेश करना होगा। सुबह 8:30 के बाद केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसके बाद 8:40 तक केंद्राध्यक्ष की विशेष अनुमति से ही प्रवेश मिलेगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी। एग्जाम हाल में प्रवेश पत्र, पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल और पेन के लिए ट्रांसपेरेंट बॉक्स ही अंदर ले जाने की अनुमति होगी।
बता दें कि इस वर्ष हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) परीक्षा में 9,53,777 छात्र एवं हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) परीक्षा में 7,06,475 छात्र शामिल होंगे। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16,60,252 होगी। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3,887 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने और नकल पर सख्ती के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। सभी सेंसेटिव केंद्रों के आसपास उड़नदस्ते तैनात रहेंगे। यह दल सुबह 9 से 12 बजे के बीच किसी भी केंद्र पर जाकर निरीक्षण करेंगे।

Facebook



