मंदसौर, एक जनवरी (भाषा) राजस्थान के एक कारोबारी ने वित्तीय लेनदेन को लेकर हुए विवाद में मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के एक सराफा व्यापारी व उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी और इसके बाद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे गोल चौराहा इलाके स्थित एक मकान में हुई, जहां दंपति नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि राजस्थान के निम्बाहेड़ा निवासी कारोबारी विकास सोनी (45) ने वित्तीय लेनदेन को लेकर सराफा व्यापारी दिलीप जैन (58) और उनकी पत्नी रेखा (55) पर कथित रूप से चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई।
मीणा ने बताया कि इसके बाद सोनी ने मकान के भीतर ही खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी कारोबारी स्कूटर पर सवार होकर निम्बाहेड़ा से मंदसौर आया था।
अधिकारी ने बताया कि स्कूटर को जब्त कर लिया गया और जिस कमरे में ये घटना हुई, उसे सील कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पति-पत्नी के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और उनके समक्ष कमरे को खोलकर यह जांच की जाएगी कि वहां कोई आभूषण या नकदी तो नहीं रखी थी।
घटना के बाद जैन समाज के सदस्यों ने शहर के सरदार वल्लभभाई चौक पर हंगामा किया और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। हत्या की घटना के विरोध में मंदसौर के सराफा व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को आधे दिन तक अपनी दुकानें बंद रखीं।
भाषा सं दिमो जितेंद्र
जितेंद्र