IAS Ka Video Viral: ‘गुंडों को हम नहीं मारेंगे तो कौन मारेगा’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस IAS अफसर का वीडियो, मचा बवाल

IAS Ka Video Viral: 'गुंडों को हम नहीं मारेंगे तो कौन मारेगा', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस IAS अफसर का वीडियो, मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 10:52 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 10:56 PM IST

IAS Ka Video Viral | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IAS गजेंद्र नागेश का बयान सोशल मीडिया पर वायरल
  • पहले भी थप्पड़ मारने और धमकी देने वाले वीडियो चर्चा में रहे
  • प्रशासनिक हलकों और सोशल मीडिया में हलचल तेज

नरसिंहपुर: IAS Ka Video Viral मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो किसी और का नहीं IAS गजेंद्र नागेश का है। जिसमें वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “गुंडों को हम नहीं मारेंगे तो कौन मारेगा”। इस बयान के सामने आने के बाद प्रशासनिक अमलों से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मच गई है।

IAS Ka Video Viral वायरल वीडियो में IAS गजेंद्र नागेश ने पुजारी और पीड़ित गुंडा बता रहे हैं। हालांकि, IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बताया जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है जब IAS गजेंद्र नागेश किसी वीडियो को लेकर चर्चा में आए हों। इससे पहले भी एक युवक को थप्पड़ मारते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर काफी विवाद हुआ था। इतना ही नहीं एक और वीडियो में उन्होंने पुजारी को रेत में गाड़ने की धमकी दिया था।

इन्हें भी पढ़े:-

वायरल वीडियो में IAS गजेंद्र नागेश ने क्या कहा?

उन्होंने कहा—“गुंडों को हम नहीं मारेंगे तो कौन मारेगा।”

क्या इस वीडियो की पुष्टि हुई है?

IBC24 ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।

क्या यह पहला विवादित वीडियो है?

नहीं, इससे पहले भी उनका थप्पड़ मारते और पुजारी को धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ था।