मप्र: दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में तीन नाबालिगों सहित आठ की मौत

मप्र: दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में तीन नाबालिगों सहित आठ की मौत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 11:32 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 11:32 PM IST

सिवनी/कटनी (मध्यप्रदेश), एक जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुघर्टनाओं में तीन नाबालिगों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पहली घटना सिवनी जिले में जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरई थाना अंतर्गत रिड्डीटेक के पास हुई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जिले के बरघाट क्षेत्र के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) ललित गठरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतकों की पहचान खवासाटोला निवासी परमानंद बरकड़े (45), उनकी पत्नी गीता (38), पुत्री माही (8) तथा पुत्र दीपांशु (4) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतकों के शव जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं और शुक्रवार सुबह शवों के पोस्टमार्टम किए जाएंगे।

गठरे ने कहा कि कुरई पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।

एसडीओपी ने बताया कि महाराष्ट्र सीमा पर स्थित जिले के खवासाटोला गांव निवासी परिवार में पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर सिवनी की ओर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि शाम लगभग सात बजे फोरलेन पर रिड्डीटेक के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रक के इंजन में खराबी आई थी और सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत कार्य किया जा रहा था और ट्रक चालक ने संकेतक भी लगाए थे।

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना कटनी के रीठी थाने के सलैया चौकी अंतर्गत कटनी-दमोह मार्ग पर हीरापुर व बड़गांव के बीच पिकअप वैन व मोटरसाइकिल की भिड़ंत के कारण हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

रीठी थाना के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे के आसपास कटनी-दमोह मार्ग पर हीरापुर व बड़गांव के बीच रैपुरा की ओर जा रहे मोटर साइकिल सवारों को टमाटर लेकर कटनी की तरफ आ रहे एक पिकअप वाहन ने सीधी टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थें और उनके साथ आगे चार साल की एक बच्ची बैठी हुई थी।

शाहिद ने बताया कि दुर्घटना में दो युवकों और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलपे पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल एक युवक को एम्बुलेंस से रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, जहां पर उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया था,लेकिन बाद में उसे जब्त कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृत चारों लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि चारों पन्ना जिले के निवासी थे और पुलिस उनकी मोटर साइकिल के नंबर के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र धीरज

धीरज