मप्र : शिवपुरी में 3.48 करोड रुपये की चरस जब्त, तीन गिरफ्तार |

मप्र : शिवपुरी में 3.48 करोड रुपये की चरस जब्त, तीन गिरफ्तार

मप्र : शिवपुरी में 3.48 करोड रुपये की चरस जब्त, तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  May 20, 2024 / 09:23 PM IST, Published Date : May 20, 2024/9:23 pm IST

शिवपुरी (मप्र), 20 मई (भाषा) मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में 3.48 करोड़ रुपये मूल्य की 17.48 किलोग्राम चरस रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित सामान जब्त करके एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सुनील कुमार (25), अवधेश दास (40) और बबीता देवी (45) बिहार के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने कहा कि स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस)अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा सं दिमो संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)