मध्यप्रदेश: कांग्रेस के मीडिया प्रमुख ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने ठुकराया

मध्यप्रदेश: कांग्रेस के मीडिया प्रमुख ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने ठुकराया

मध्यप्रदेश: कांग्रेस के मीडिया प्रमुख ने दिया इस्तीफा, पार्टी ने ठुकराया
Modified Date: December 27, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: December 27, 2025 7:42 pm IST

भोपाल, 27 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश नायक ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह पार्टी में नए नेतृत्व के लिए रास्ता बनाना चाहते हैं।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी के भीतर मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा।

 ⁠

नायक के इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस में नए नेतृत्व को अवसर देने के लिए पद छोड़ रहे हैं।

पूर्व मंत्री नायक, पार्टी के राज्य स्तरीय संचार प्रभारी अभय तिवारी के एक फैसले से कथित तौर पर नाराज बताए जा रहे हैं।

पार्टी नेता के मुताबिक, पटवारी ने नायक से अपने पद पर बने रहने को कहा है।

इस बीच तीनों नेताओं में से किसी से भी संपर्क नहीं हो सका।

भाषा दिमो जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में