मध्यप्रदेश: ठेकेदार ने पत्नी और बेटे की हत्या के बाद की आत्महत्या

मध्यप्रदेश: ठेकेदार ने पत्नी और बेटे की हत्या के बाद की आत्महत्या

मध्यप्रदेश: ठेकेदार ने पत्नी और बेटे की हत्या के बाद की आत्महत्या
Modified Date: September 26, 2024 / 12:03 am IST
Published Date: September 26, 2024 12:03 am IST

ग्वालियर (मध्यप्रदेश), 25 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी और बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार शाम बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में हुई।

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि नरेंद्र सिंह चौहान (45) ठेकेदार था और बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 12 बीघा कॉलोनी का निवासी था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस को बुधवार को घटना के संबंध में सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि घर की पहली मंजिल पर चौहान और उनकी पत्नी सीमा चौहान (42) और आदित्य चौहान (18) के शव मिले।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि चौहान ने पहले अपनी पत्नी और बेटे को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि मौके से 306 बोर की राइफल भी मिली है।

उन्होंने बताया कि चौहान की पत्नी के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने भाई को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चौहान अपने साले के साथ स्थानीय नगर निगम में ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके साले ने नगर निगम में चौहान के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद से वह परेशान था।

उन्होंने बताया कि विस्तृत जांच की जा रही है।

भाषा सं दिमो शोभना

शोभना


लेखक के बारे में