मप्र: ग्वालियर के सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसे गए मध्याह्न भोजन में मिला मरा हुआ मेंढक

मप्र: ग्वालियर के सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसे गए मध्याह्न भोजन में मिला मरा हुआ मेंढक

मप्र: ग्वालियर के सरकारी स्कूल में बच्चों को परोसे गए मध्याह्न भोजन में मिला मरा हुआ मेंढक
Modified Date: December 2, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: December 2, 2025 11:29 pm IST

ग्वालियर, दो दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गोकुलपुर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को परोसे गए मध्याह्न भोजन में कथित तौर पर एक मृत मेंढक मिला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया कि मध्याह्न भोजन में परोसी गई सब्जी में मरा हुआ मेढ़क था। कथित वीडियो में दिख रहा कि विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के एक बर्तन में मरा हुआ मेंढक है।

 ⁠

इस बारे में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत ने बताया, “गोकुलपुर में दूषित मध्याह्न भोजन के संबंध में प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच दल गठित कर जांच कराई जा रही है।”

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान अगर मध्याह्न भोजन में किसी प्रकार की लापरवाही मिली तो जिम्मेदार लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रावत ने बताया कि जांच दल ने गोकुलपुर के सरकारी प्राथमिक स्कूल में जाकर जांच भी शुरू कर दी है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में