मध्यप्रदेश: अनूपपुर जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत

मध्यप्रदेश: अनूपपुर जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत

मध्यप्रदेश: अनूपपुर जिले में एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत
Modified Date: August 11, 2025 / 05:16 pm IST
Published Date: August 11, 2025 5:16 pm IST

अनूपपुर, 11 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के बेनीला गांव के पास सोमवार सुबह एक ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) और मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि यह दुर्घटना पूर्वाह्न 10 बजे उस समय हुई, जब एक एसयूवी ने सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित एसयूवी पलट गयी।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोग एसयूवी में सवार थे जबकि तीन मोटरसाइकिल पर सवार थे।

अधिकारी ने बताया मृतकों की पहचान सौरभ प्रधान (18), पुष्पेन्द्र, शुभम चौधरी (19), अमित चौधरी और राहुल केवट (19) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए पांच लोगों को कोतमा शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में