मप्र : भाजपा विधायक के परिजन की तेज रफ्तार बस ने चार लोगों को रौंदा
मप्र : भाजपा विधायक के परिजन की तेज रफ्तार बस ने चार लोगों को रौंदा
इंदौर, 18 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राकेश गोलू शुक्ला के परिवार के संचालित निजी ट्रैवल्स की यात्री बस की भीषण टक्कर से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ कमजोर कानूनी प्रावधानों में मामला दर्ज किया है। भाजपा ने इस आरोप को खारिज किया है, जबकि पार्टी विधायक शुक्ला ने दावा किया है कि भीषण हादसे में चार लोगों की जान खड़ी बस से मोटरसाइकिल के टकराने के कारण गई।
सांवेर पुलिस थाने के प्रभारी जीएस महोबिया ने बताया कि इंदौर-उज्जैन रोड पर बुधवार देर रात एक निजी ट्रैवल्स की यात्री बस की टक्कर से महेंद्र सोलंकी (35), उनकी पत्नी जयश्री सोलंकी (33) और इस दम्पति के दो बेटों-पांच वर्षीय जिगर और तेजस (14) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि भीषण हादसे के वक्त ये चारों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद फरार अज्ञात बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना), धारा 125 (ए) (किसी व्यक्ति की जान को जान-बूझकर खतरे में डालने वाला काम) और धारा 106 (1) (लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह बस भाजपा के स्थानीय विधायक राकेश गोलू शुक्ला के परिवार के संचालित निजी ट्रैवल्स की है।
चश्मदीदों के मुताबिक बाणेश्वरी ट्रैवल्स की इस बस के पीछे ‘गोलू’ भी लिखा है और हादसे की भीषणता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने कहा कि भाजपा विधायक के परिवार के ट्रैवल्स की बस के चालक के खिलाफ कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जो साफ दिखाता है कि पुलिस सत्तारूढ़ दल के दबाव में है।
उन्होंने कहा,’बस के चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। भाजपा विधायक के परिवार के ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बसों के कारण इंदौर-उज्जैन रोड पर पहले भी गंभीर हादसे हो चुके हैं।’
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आलोक दुबे ने कांग्रेस के आरोपों को नकारते हुए कहा,’राज्य सरकार हमेशा निष्पक्ष कदम उठाती है। कांग्रेस सड़क हादसे की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के राजनीतिकरण का कुत्सित प्रयास कर रही है।’
मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा विधायक शुक्ला ने कहा,‘‘इन दिनों इंदौर-उज्जैन रोड को चार लेन से छह लेन वाले मार्ग में बदले जाने के जारी काम से (यातायात में) थोड़ी दिक्कत हो रही है। मेरी जानकारी के मुताबिक वे (मोटरसाइकिल पर सवार लोग) खड़ी बस से आकर टकरा गए, तो इससे उनकी मृत्यु हो गई।’’
उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई बाणेश्वरी ट्रेवल्स की 200-250 यात्री बसों का संचालन करते हैं।
भाजपा विधायक ने कहा कि वह सड़क हादसे पर हृदय से दुख प्रकट करते हैं और उन्होंने अपने बड़े भाई से कहा है कि वे ‘व्यवस्थित तरीके से’ बसें चलाने के लिए उनके बस चालकों को सख्त शब्दों में हिदायत दें।
भाषा
हर्ष, रवि कांत रवि कांत

Facebook



