मप्र: सड़क हादसे में मारे गए वायु सेना के अधिकारी को दी गई अंतिम विदाई
मप्र: सड़क हादसे में मारे गए वायु सेना के अधिकारी को दी गई अंतिम विदाई

नरसिंहपुर (मप्र), 15 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में सड़क हादसे में मारे गए भारतीय वायु सेना के जवान ऋषिकांत विश्वकर्मा को रविवार को अंतिम विदाई दी गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी जिले के तिन्दनी गांव में मौजूद थे। विश्वकर्मा के अंतिम संस्कार से पहले उन्हें वायु सेना की ओर से सलामी भी दी गई।
कर्नाटक के बेलगाम में पदस्थ 35 वर्षीय विश्वकर्मा पिछले दिनों अपनी बहन की शादी में शरीक होने घर आए थे। वह पिछले दिनों किसी काम से मल्लाह पिपरिया गए हुए थे और लौटते समय एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी थी। उन्होंने शनिवार को अस्पताल में आखिरी सांस ली।
विश्वकर्मा की अंतिम विदाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं।
ऋषिकांत विश्वकर्मा के बचपन के दोस्त विमलेश पटेल ने कहा कि वह बहुत ही होनहार छात्र थे और अभी जब शादी में आए थे तो पूरा गांव खुश था।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस हादसे ने हम सभी को बेहद दुखी किया है। उसकी याद हर पल सताएगी।’’
भाषा सं ब्रजेन्द्र सुरभि
सुरभि