मध्यप्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 7 IFS अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
मध्यप्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल, 7 IFS अफसरों का तबादलाः Madhya Pradesh government issues transfer order of 7 IFS officers
CEO and Additional Collectors
भोपालः Issues transfer order of 7 IFS officers मध्यप्रदेश वन विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय वन सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के वन विभाग के सचिव पद्माप्रिया बालाकृष्णन ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : बोरिया मजूमदार पर लगा दो साल का बैन, साहा से पंगा लेना पड़ा भारी, जानें क्या था मामला
Issues transfer order of 7 IFS officers जारी आदेश के मुताबिक सत्यानंद को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं समीता राजौरा को ईको पर्यटन विकास बोर्ड में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा विन्सेंट रहीम को अब मुख्य वन संरक्षक (सतर्कता एंव शिकायत) में नई पदस्थापना दी गई है। जबकि प्रभात कुमार को राज्य वन विकास निगम का सीसीएफ बनाया गया है।
वहीं लखन लाल उईके को शहडोल वृत्त का मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है। इसके अलावा अखिल बंसल को जबलपुर वनमंडल में डीएफओ, अंकिता पाण्डेय को हरदा वनमंडल में डीएफओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



Facebook



