MP IAS Transfer News: बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, कई संभागों के आयुक्त भी इधर से उधर, सरकार ने 14 IAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर

Madhya Pradesh government transferred 14 IAS officers

MP IAS Transfer News: बदले गए कई जिलों के कलेक्टर, कई संभागों के आयुक्त भी इधर से उधर, सरकार ने 14 IAS अधिकारियों का किया ट्रांसफर

IAS Transfer News. Image- IBC24 News File

Modified Date: September 9, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: September 8, 2025 10:57 pm IST

भोपालः MP IAS Transfer News: मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आईपीएस अफसरों के बाद अब आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। कुल 14 अफसर इधर से उधर किए गए हैं। कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। इसके अलावा कई जगहों के संभागायुक्तों को भी बदला गया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More : Raipur Murder News: फिर हत्या से दहला रायपुर, आरोपी ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी 

जारी आदेश के अनुसार 5 जिलों इंदौर, जबलपुर, कटनी, बड़वानी और आगर मालवा के कलेक्टर बदल गए हैं। जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े को हटाकर जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है। खाड़े को इंदौर संभाग का कमिश्नर बनाया गया है। वहीं इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह को सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह संभाग उज्जैन का कमीश्नर बनाया गया है। उन्हें सरकार पहले ही 2028 में होने वाले मेला अधिकारी सिंहस्थ मेला का प्रभार दे चुकी थी।

 ⁠

देखें सूची

20 आईपीएस अफसरों के तबादले

राज्य सरकार ने इससे पहले आज ही 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। अशोकनगर और धार जिले के एसपी बदले गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए पुलिस अधीक्षक होंगे।छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी पदस्थ किए गए हैं। इसके साथ ही इंदौर और भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) को भी बदला गया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।