मध्यप्रदेश: चार लोगों पर हमला करने वाले घायल तेंदुए की बांधवगढ़ अभयारण्य में मौत

मध्यप्रदेश: चार लोगों पर हमला करने वाले घायल तेंदुए की बांधवगढ़ अभयारण्य में मौत

मध्यप्रदेश: चार लोगों पर हमला करने वाले घायल तेंदुए की बांधवगढ़ अभयारण्य में मौत
Modified Date: November 12, 2024 / 12:11 pm IST
Published Date: November 12, 2024 12:11 pm IST

उमरिया (मध्यप्रदेश), 12 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश में चार लोगों को घायल करने के बाद राज्य में स्थित बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में लाए गए तेंदुए की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उमरिया जिले में स्थित बीटीआर पिछले एक पखवाड़े में 11 हाथियों की मौत के कारण खबरों में रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि बीटीआर के मानपुर ‘बफर’ क्षेत्र के अंतर्गत हिरोली और कुदरी गांवों में एक तेंदुए ने हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया था।

 ⁠

बीटीआर के उपनिदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि इस तेंदुए को नौ नवंबर की रात को अभयारण्य के खोरही बीट से बचाया गया था और इसे मुकुंदपुर स्थित बचाव केंद्र भेजा गया।

वर्मा ने बताया कि रविवार रात उपचार के दौरान तेंदुए की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद तेंदुए की मौत के असल कारण स्पष्ट होंगे।

भाषा यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में