मध्यप्रदेश: पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर व्यक्ति ने जहर खाया, वीडियो भी बनाया
मध्यप्रदेश: पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर व्यक्ति ने जहर खाया, वीडियो भी बनाया
इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 मई (भाषा) इंदौर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया और आपबीती बयान करते हुए इसका वीडियो भी बनाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जहर खाने वाला व्यक्ति एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती है, जबकि उसका बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उसकी पत्नी के कथित प्रेमी को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर कहा कि वह अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध के कारण बेहद दुखी है।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति शहर के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है, हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।
मीना ने बताया कि व्यक्ति की पत्नी के कथित प्रेमी मकसूद खान (30) को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जहर खाने वाले व्यक्ति ने अपने वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नी जिम में कसरत करने जाने के बहाने खान से मिलती थी।’’
डीसीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा हर्ष आशीष
आशीष

Facebook



