मध्यप्रदेश: पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर व्यक्ति ने जहर खाया, वीडियो भी बनाया

मध्यप्रदेश: पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर व्यक्ति ने जहर खाया, वीडियो भी बनाया

मध्यप्रदेश: पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर व्यक्ति ने जहर खाया, वीडियो भी बनाया
Modified Date: May 23, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: May 22, 2025 9:55 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 22 मई (भाषा) इंदौर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया और आपबीती बयान करते हुए इसका वीडियो भी बनाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जहर खाने वाला व्यक्ति एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती है, जबकि उसका बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद उसकी पत्नी के कथित प्रेमी को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर कहा कि वह अपनी पत्नी के विवाहेतर संबंध के कारण बेहद दुखी है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि व्यक्ति शहर के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है, हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है।

मीना ने बताया कि व्यक्ति की पत्नी के कथित प्रेमी मकसूद खान (30) को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जहर खाने वाले व्यक्ति ने अपने वीडियो में कहा है कि उसकी पत्नी जिम में कसरत करने जाने के बहाने खान से मिलती थी।’’

डीसीपी ने बताया कि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

भाषा हर्ष आशीष

आशीष


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।