मध्यप्रदेश: तीन पिल्लों की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में मां-बेटे पर मामला दर्ज |

मध्यप्रदेश: तीन पिल्लों की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में मां-बेटे पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश: तीन पिल्लों की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में मां-बेटे पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 03:54 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 3:54 pm IST

मुरैना, 16 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में तीन पिल्लों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कथित तौर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।

कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक शिवम चौहान ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुरैना शहर के महावीरपुरा इलाके में हुई।

उन्होंने बताया, “शिकायत के आधार पर सलमा नाम की महिला और उसके बेटे अरमान खान पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मां-बेटे ने अपने घर के बाहर बैठे पिल्लों की लाठी-डंडों से पिटाई की और किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया।”

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद गौरक्षा समिति के सदस्यों ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

चौहान ने बताया कि बुधवार सुबह आरोपी महिला के घर के पीछे एक अन्य पिल्ला और एक कुतिया भी मृत पाई गई।

उन्होंने बताया कि जानवरों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया और इसकी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं दिमो जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)