मप्र विस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना व पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
मप्र विस ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना व पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
भोपाल, 28 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही अहमदाबाद विमान हादसे और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अहमदाबाद विमान हादसे और पहलगाम हमले का उल्लेख किया और इसके बाद पूरे सदन ने दिवंगत आत्माओं के लिए कुछ क्षण का मौन भी रखा।
उन्होंने दिग्गज फिल्म अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास के निधन का भी उल्लेख किया और फिर सदन ने उस पर शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘कायरतापूर्ण’ पहलगाम हमले की निंदा की। हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की, जो सात मई को शुरू किया गया था और इस दौरान सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ढांचों को नष्ट कर दिया था।
यादव ने फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के योगदान पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उनकी फिल्मों को उनके देशभक्ति वाले विषयों के लिए जाना जाता है।
मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान दुर्घटना में 260 लोगों की मौत पर दुख जताया।
विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक उमंग सिंघार ने याद किया कि कैसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में सभी दल एकजुट हुए थे।
इसके बाद अध्यक्ष तोमर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
भाषा ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान

Facebook



