मप्र: उज्जैन के प्रशिक्षण स्कूल में मधुमक्खी के हमले में पुलिसकर्मी की मौत

मप्र: उज्जैन के प्रशिक्षण स्कूल में मधुमक्खी के हमले में पुलिसकर्मी की मौत

मप्र: उज्जैन के प्रशिक्षण स्कूल में मधुमक्खी के हमले में पुलिसकर्मी की मौत
Modified Date: June 4, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: June 4, 2025 11:34 pm IST

उज्जैन, चार जून (भाषा) मध्यप्रदेश के एक पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में मधुमक्खियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पीटीएस की पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी ने बताया कि मक्सी रोड स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पार्किंग क्षेत्र में अपराह्न 3.30 बजे मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले में इंस्पेक्टर रमेश धुर्वे (61) की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।

तिवारी ने बताया कि पीटीएस परिसर शहरी क्षेत्र से बाहर है और उसमें एक बड़ा हरित क्षेत्र है, इसलिए इमारतों के बाहरी परिसर में मधुमक्खियां छत्ते बनाती हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह छत्ता इमारत के बाहरी हिस्से में था और पार्किंग में खड़े पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ गए, लेकिन दुर्भाग्य से उनमें से एक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक अचानक तेज हवाओं के साथ आंधी आ गई थी, जिसके चलते बचने के लिए कुछ पुलिसकर्मी पीटीएस के पार्किंग क्षेत्र में खड़े हो गए।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक तभी वहां लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

भाषा ब्रजेन्द्र अमित

अमित


लेखक के बारे में