मप्र चुनाव: आदर्श आचार संहिता के दौरान 340 करोड़ रुपये की नकदी, नशीले पदार्थ, आभूषण जब्त

मप्र चुनाव: आदर्श आचार संहिता के दौरान 340 करोड़ रुपये की नकदी, नशीले पदार्थ, आभूषण जब्त

मप्र चुनाव: आदर्श आचार संहिता के दौरान 340 करोड़ रुपये की नकदी, नशीले पदार्थ, आभूषण जब्त
Modified Date: November 17, 2023 / 11:00 pm IST
Published Date: November 17, 2023 11:00 pm IST

भोपाल, 17 नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 40.18 करोड़ रुपये नकदी के अलावा शराब, नशीले पदार्थ, आभूषण और अन्य वस्तुएं जब्त की गईं, जिनकी कुल कीमत लगभग 300 करोड़ रुपये है। एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राज्य की 230 विधानसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने पर आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य भर में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि फ्लाइंग सर्विलांस टीम (एफएसटी), स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 339.95 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नशीली दवाएं, नकदी, कीमती धातुएं, सोना, चांदी, आभूषण और अन्य सामग्री जब्त की है।

राजन ने कहा, ‘‘नौ अक्टूबर से 16 नवंबर तक, इन संयुक्त दलों ने 40.18 करोड़ रुपये नकद, 65.56 करोड़ रुपये की 34.68 लाख लीटर अवैध शराब, 17.25 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 92.76 करोड़ रुपये का सोना, चांदी अन्य कीमती धातुएं और 124.18 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री जब्त की हैं।’’

अधिकारियों ने बताया कि 2018 के चुनावों में, जब आदर्श आचार संहिता लागू थी, उस अवधि के दौरान ऐसी कार्रवाई में कुल मिलाकर 72.93 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य वस्तुएं जब्त की गई थी।

भाषा दिमो सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में