मप्र: राहुल गांधी 17 जनवरी को आएंगे इंदौर, पेयजल से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलेंगे
मप्र: राहुल गांधी 17 जनवरी को आएंगे इंदौर, पेयजल से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिलेंगे
भोपाल, 14 जनवरी (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर का दौरा करेंगे और यहां पिछले महीने दूषित पेयजल के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी।
पार्टी ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर में दूषित पानी पीने से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से भेंटकर संवेदना व्यक्त करेंगे।”
प्रशासन ने शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में अब तक छह लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की जबकि स्थानीय नागरिकों ने छह माह के बच्चे समेत 23 मरीजों के दम तोड़ने का दावा किया है।
मृतकों की तादाद को लेकर विरोधाभासी दावों के बीच, शहर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की एक समिति के किए गए ‘डेथ ऑडिट’ की रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि भागीरथपुरा के 15 लोगों की मौत उल्टी-दस्त के प्रकोप से किसी न किसी तरह जुड़ी हो सकती है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुर्घटना को लेकर कांग्रेस के खिलाफ मौतों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को शहर के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
भाषा ब्रजेन्द्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook


