मप्र : ठेकेदार से पांच लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया सड़क विकास प्राधिकरण का अधिकारी

मप्र : ठेकेदार से पांच लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया सड़क विकास प्राधिकरण का अधिकारी

मप्र : ठेकेदार से पांच लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया सड़क विकास प्राधिकरण का अधिकारी
Modified Date: October 23, 2024 / 07:46 pm IST
Published Date: October 23, 2024 7:46 pm IST

इंदौर (मप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में लोकायुक्त पुलिस ने राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी को बिलों के लंबित भुगतान के बदले ठेकेदार से पांच लाख रुपये की कथित घूस लेते हुए बुधवार को पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दिनेशचन्द्र पटेल ने बताया कि प्राधिकरण के उप-अभियंता राहुल सिंह मण्डलोई को जाल बिछा कर रंगे हाथों तब पकड़ा गया, जब वह ठेकेदार ओमप्रकाश पाटीदार के घर पर उनसे पांच लाख रुपये की कथित घूस ले रहे थे।

उन्होंने बताया कि यह रकम मण्डलोई के लैपटॉप के बैग से बरामद की गई।

 ⁠

पटेल ने बताया कि पाटीदार पेशे से ठेकेदार हैं और उन्होंने एक अन्य ठेका कंपनी के साथ मिलकर प्राधिकरण के लिए सड़कों का निर्माण किया था।

डीएसपी ने बताया,‘‘सरकारी खजाने से इस कंपनी को करीब 80 लाख रुपये के बिलों का भुगतान किया जाना बाकी था। उप-अभियंता मंडलोई ने यह भुगतान कराने के बदले पाटीदार से 15.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।’’

उन्होंने बताया कि मंडलोई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में