Publish Date - February 13, 2025 / 11:28 AM IST,
Updated On - February 13, 2025 / 11:36 AM IST
Road Accident in Jabalpur/ Source- IBC24 File Photo
भोपालः MP Road Accident मध्यप्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। नर्मदापुरम में 3, जबकि सागर में 1 महिला की मौत हो गई। इन दोनों हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए संबंधित क्षेत्रों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के भेज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम में हुआ हादसा इतना खतरनाक था कि 3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीनों युवक इटारसी से नर्मदापुरम के साईं कृष्णा रिसॉर्ट शादी से वापस आ रहे थे। इसी दौरान नवोदय स्कूल के पास ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी । जिसमें 3 युवकों की मौत हुई है। चौथे युवक को सिर, हाथ में गहरी चोट आई। उसे एंबुलेंस से नर्मदा हॉस्पिटल ले जाया गया।
इधर सागर जिले के बीना के खिमलासा थाना अंतर्गत बसाहरी टोल प्लाजा पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे लोडिंग वाहन पर पलट गया। जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान अनीता अहिरवार के रूप में हुई है। 4 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को सागर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश में हुए सड़क हादसों में कितने लोग मारे गए?
मध्यप्रदेश में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 3 मौतें नर्मदापुरम में और 1 मौत सागर जिले में हुई है।
नर्मदापुरम हादसा कैसे हुआ?
नर्मदापुरम में यह हादसा तब हुआ जब इटारसी से नर्मदापुरम लौट रहे 3 युवक तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकरा गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चौथे युवक को गंभीर चोटें आईं।
सागर जिले में किस प्रकार का सड़क हादसा हुआ?
सागर जिले के बीना में एक ट्रक अनियंत्रित होकर लोडिंग वाहन पर पलट गया, जिससे एक महिला की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को कहां भेजा गया है?
नर्मदापुरम हादसे में घायल चौथे युवक को नर्मदा अस्पताल भेजा गया, जबकि सागर हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को सागर रेफर किया गया है।
मध्यप्रदेश में सड़क हादसों के बढ़ने के कारण क्या हैं?
तेज रफ्तार, अनियंत्रित वाहन और सड़क सुरक्षा उपायों की कमी जैसे कारण मध्यप्रदेश में सड़क हादसों के बढ़ने के मुख्य कारण हो सकते हैं।