Crime News : दोस्त के साथ विदेश जाने की थी इच्छा, छात्रा ने रची ये खतरनाक साजिश, पिता के पास भेज दी ऐसी तस्वीरें
दोस्त के साथ विदेश जाने की थी इच्छा, छात्रा ने रची ये खतरनाक साजिश, Madhya Pradesh student conspires to kidnap herself to go abroad
MCD Mayor Election 2024
शिवपुरीः मध्यप्रदेश के शिवपुरी की छात्रा की कोटा से किडनैपिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। छात्रा विदेश जाना चाहती थी। इसलिए उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची थी। मामले में पुलिस ने एक दोस्त को हिरासत में लिया है। हालांकि अभी पुलिस के पास नहीं पहुंची है। पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही मध्यप्रदेश के शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़ (20) के अपहरण का मामला सोमवार को सामने आया था। किडनैपर ने छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ को मैसेज कर फोटो भेजा था। फोटो में छात्रा को रस्सी से बांधा हुआ था। मैसेज के जरिए 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी।
इसके बाद लड़की के पिता कोटा के विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच में जुटी पुलिस को एक सीसीटीवी फूटेज हाथ लगा। पुलिस ने छात्रा के एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। छात्रा और उसका एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Facebook



